हर हर महादेव: यदि आप महादेव के सच्चे भक्त हैं और महादेव उद्धरण ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसी ही महाकाल शायरी देने जा रहा हूं, जिसे पढ़ने के बाद आप देवों के देव महादेव के महान भक्त बन जाएंगे। वैसे तो मैं सभी देवताओं का आदर करता हूँ, लेकिन महादेव से मुझे एक विशेष जुड़ाव महसूस होता है, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपने महाकाल पर भी कुछ बहुत अच्छे उद्धरण लिखूँ। मुझे उम्मीद है कि आपको ये महादेव उद्धरण हिंदी में पसंद आएंगे और आप इसे महादेव के अन्य भक्तों के साथ जरूर साझा करेंगे।
Mahadev Quotes in Hindi
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं। जय महाकाल
शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी। ॐ नमः शिवाय
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही, उज्जैन नगरी भी कोई लन्दन से कम नही, जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही। हर हर महादेव
तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव, पालने वाला भी तू, संभालने वाला भी तू और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू। हर हर महादेव
माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है। हर-हर महाकाल!!!
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए, बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए। जय महाकाल
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं, बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं। हर हर महादेव
तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर, रण में रूद्र घरों में ‘शंकर। ॐ नमः शिवाय
शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमे खो जाने से मिलते हैं। जय भोलेनाथ
दिल खुशी से मचल जाता है, जब महादेव का सोमवार आता है। हर हर महादेव
किसी ने मुझ से कहा, इतने खूबसूरत नहीं हो! मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। जय भोलेनाथ
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, में तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोले बाबा का पुजारी हूँ। हर हर महादेव
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है, प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है। जय महाकाल
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है, जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं। हर हर महादेव
हे भोलेनाथ मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में ले ले, हे भोलेनाथ मेरे जीवन को सफल कर दे। जय महाकाल
भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना किसी ने साथ। सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ। जय भोलेनाथ
परवाह नही मुझे किसी के साथ की, जब मुझ पर कृपा हो मेरे भोलेनाथ की। जय भोलेनाथ
काल अनेक महाकाल एक, देव अनेक महादेव एक, शक्ति अनेक शिवशक्ति एक, नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक। जय महाकाल
मेरे जिस्म जान में सिर्फ भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं, आज अगर मैं खुश हूं तो यह अहसास भी तुम्हारा है। हर हर महादेव
सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया मैं तेरे द्वार, हे भोलेबाबा कर दो मेरा उद्धार। हर हर महादेव
जय महाकाल! अगर आप ये महादेव कोट्स पढ़ रहे हैं तो आप भी मेरी तरह महाकाल के बहुत बड़े भक्त होंगे। आप इन महादेव कोट्स को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो आपकी तरह महाकाल के भक्त हैं। हर हर महादेव!