fbpx

कजरा मोहब्बत वाला – Asha Bhosle & Shamshad Begum

5/5 - (1 vote)

कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान

आई हो कहाँ से, गोरी, आँखों में प्यार लेके?
आई हो कहाँ से, गोरी, आँखों में प्यार लेके?
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार लेके
दिल्ली शहर का सारा मीना बज़ार लेके
दिल्ली शहर का सारा मीना बज़ार लेके

झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान

Motor, ना बंगला माँगूँ, झुमका, ना हार माँगूँ
Motor, ना बंगला माँगूँ, झुमका, ना हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ

क़िस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान

जब से है देखा तुझको, हो गए ग़ुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको, हो गए ग़ुलाम तेरे
अपना बना ले, गोरी, आएँगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे

कुर्ता ये जाली वाला, उस पर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले, मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान
कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे, मैं तेरे क़ुर्बान

Hi! I am Sonali. I am a teacher and I love to write and read. I also like to listen to good songs and review and write down the lyrics. I have three years of experience in writing lyrics. And I am posting this written song on Hinditracks.co.in website so that by reading the lyrics of this song you too can sing and make your heart happy.

1 thought on “कजरा मोहब्बत वाला – Asha Bhosle & Shamshad Begum”

Leave a Comment