सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादियाँ खास होती हैं चाहे वो आम लोगों की हो या फिर सेलेब्स की। लेकिन आजकल शादी एक निजी कार्यक्रम बन गई है, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड की शादियों में भीड़ देखने को मिलती थी. सेलेब्स भी इस भीड़ का हिस्सा बनते नजर आए. ऐसी ही एक शादी थी सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की। दोनों ने 1973 में शादी कर ली. इस वक्त डिंपल कपाड़िया महज 16 साल की थीं. जबकि राजेश खन्ना उनसे 15 साल बड़े थे। इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी के वीडियो में सुपरस्टार को घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन डिंपल के घर तक बारात ले जाते देखा जा सकता है। इस दौरान आप भीड़ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. फेरे से लेकर रिसेप्शन पार्टी तक मेहमानों की भीड़ देखने को मिलती है।
वीडियो के अलावा, शादी की एक तस्वीर में राज कपूर, दिलीप कुमार और सायरा बानो को सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के साथ तस्वीर के लिए पोज देते देखा जा सकता है।
गेस्ट लिस्ट में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का नाम शामिल है, जिनकी तस्वीर फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
लव स्टोरी की बात करें तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को पहली बार एक पार्टी में देखा था। यह पार्टी डिंपल कपाड़िया के पिता चुन्नी भाई कपाड़िया ने अपनी बेटी की लॉन्चिंग की खुशी में दी थी। इसी पार्टी में 32 साल के राजेश खन्ना की नजर 16 साल की डिंपल पर पड़ी और उन्हें प्यार हो गया।
गौरतलब है कि डिंपल बचपन से ही राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं। सुपरस्टार ने शादी के लिए एक्ट्रेस के सामने शर्त रखी कि वह शादी के बाद काम नहीं करेंगी। इस पर एक्ट्रेस राजी हो गईं. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। स्टार्स की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं।