fbpx

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनमोल वचन | बागेश्वर धाम सरकार के विचार | Dhirendra Krishna Shastri Quotes In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Rate this post

Dhirendra Krishna Shastri Quotes In Hindi, Bageshwar dham baba attitude status, Dheerendra shastri status, Bageshwar baba status shayari. Bageshwar dham sarkar status. balaji sarkar status, Bageshwar balaji sarkar status.
Dhirendra Krishna Shastri Quotes In Hindi

आजकल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चा में हैं। जिन्हें हम बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते हैं। कहा जाता है कि दैवीय शक्ति के माध्यम से वे लोगों के मन में चल रहे विचारों को भांप लेते हैं, उन्हें पता चल जाता है कि लोग किस कामना से धाम में आए हैं और उनका मन क्यों अशांत है। है।

बागेश्वर धाम सरकार लोगों के मन की बात जानकर उनकी समस्याओं का समाधान करती है। दावा किया जाता है कि वह रामकथा के साथ-साथ दिव्य दरबार भी लगाते हैं, जिसमें वह चमत्कारिक ढंग से लोगों के दुख दूर करते हैं। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज अपनी कथा और सनातन धर्म के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं. आइए जानते हैं बागेश्वर धाम सरकार की राय.

आजकल सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनमोल वचन उनकी फोटो के साथ (Dधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कोट्स इन हिंदी) खूब वायरल हो रहे हैं और हो भी क्यों नहीं, ये बालाजी और परम पूज्य सन्यासी बाबा की कृपा ही है।

Dhirendra Krishna Shastri Quotes In Hindi
बागेश्वर धाम सरकार के विचार

बागेश्वर धाम सरकार के विचार

दुनिया आपके साथ नहीं आपकी परिस्थिति के साथ है |

Bageshwar Dham Sarkar

ऊपर उड़ना है तो सामान कम रखिये.. जिंदगी में मुस्कुराना है तो अरमान कम रखिये..| Bageshwar Dham Sarkar



धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं।

बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम सरकार के विचार
सितारों को आखों मे महफूज रखना
क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी..
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफ़िर हैं हम भी
हनुमान जी ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी ।

बागेश्वर धाम सरकार

जब सनातनियों को 33 कोटि देवी देवता हैं,
तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या

बागेश्वर धाम सरकार


जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

बागेश्वर धाम सरकार

दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँ
इसलिए, तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ।

बागेश्वर धाम सरकार


काश मैं ऐसा जुल्म करू,
यह सजा मिले हरजाने में
मेरा जीवन बीते वृंदावन मे..
और मौत मिले बरसाने में ।।

बागेश्वर धाम सरकार

जिससे ज्यादा मोहब्बत होती है, उससे बात कम होती है जवाब नहीं लड़ती, उससे तो अखियाँ लड़ती हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार

मैं अगर तड़पु तो तड़पु मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना
तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा
मैं अगर देखूँ तो देखू तुम नया मुझको
देखना तुमने अगर देखा तो आखों से बहुत दूर हो जाऊंगा
मैं अगर चाहुं तो चाहुं मगर तुम ना मुझको चाहना
तुमने अगर चाहा तो मगरूर हो जाऊंगा मैं।।

बागेश्वर धाम सरकार

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा सी शाम तो होने दो।
बदनाम करने का बहाना ढूंढता है जमाना,
मैं खुद बदनाम हो जाऊंगा पहले मेरा नाम होने दो।

बागेश्वर धाम सरकार


“सजना ही है तो इस सजना के लिए क्या सजना? सजना ही है तो उस सजना के लिए सजना”

बागेश्वर धाम सरकार


बागेश्वर धाम सरकार के विचार | Dhirendra Krishna Shastri Quotes In Hindi

गुरु तो वो है जो शिष्य के संकट का हरण करे |

Bageshwar Dham Sarkar

जीवन में तोड़िए मत सिर्फ़ जोड़िए

-पूज्य सरकार

अपनी आत्मा को परमात्मा से जोड़ना सीखो |

Bageshwar Dham Sarkar

जिनका रखवाला है राम उनका कौन बिगाड़े काम |

जो हमने जाना वो तुम नहीं जान सकते

– बागेश्वर धाम सरकार

परिवार के बिना जीवन अधूरा है-

पूज्य सरकार


हम ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे, जिससे सनातन धर्म को झुकना पड़े।

बागेश्वर धाम सरकार

हमारा किसी से विरोध नहीं है। विवादों में हम पड़ना नहीं चाहते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम सरकार के विचार


हम हिंदू शेर हैं, डरपोक नहीं। गीदड़ की भभकियां दूसरों को भाती होंगी, हम संन्यासी बाबा की परंपरा के हैं। जो कहते हैं कि भगवान नहीं होते हैं और शक्तियां नहीं होती हैं, हम उनमें से तमाचा मारने वाले हैं। हमें अपने ईष्ट पर भरोसा है। हम न तो कोई भगवान नहीं, न ही कोई चमत्कार करते हैं। हमें जो आभास होता है, उसे हम लिख देते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार


तुम मेरा साथ दो, “हम हिंदुराष्ट्र बनायेंगे ।

बागेश्वर धाम सरकार


नजर नहीं है, नजरों की बात करते है
जमी पर चाँद-सितारों की बात करते है,
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले
भरी सभा मे सुधारों की बात करते है ।

बागेश्वर धाम सरकार


कलयुग मे कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे
भारत की तरह धर्म के आयाम नहीं थे
रावण के खानदान के होंगे वो लोग ‘दोस्तों’
जो लोग कह रहे है कभी राम नहीं थे ।
जब पुण्य है तो कैसे पाप नहीं थे
वरदान हैं तो कैसे कहें श्राप नहीं थे,
जब ये कहा की राम नहीं थे तो ये लगा
जैसे वो कह रहे हो उनके बाप नहीं थे ।

बागेश्वर धाम सरकार

ना महात्मा चमत्कारी, ना संत हैं हम, सनातन हिन्दू के रक्षक बालाजी सरकार के भक्त हैं हम।

बागेश्वर धाम सरकार

लगा के आग दौलत मे हमने ये सौक पालें हैं,
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं ।

बागेश्वर धाम सरकार

मैं सनातनी हूं, और मुझे अपने सनातन पर विश्वास है। इसलिए मैं बालाजी सरकार के साथ हूं। तुम अपनी जलन बनाए रखना.. हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे

बागेश्वर धाम सरकार

Hi! I am Sonali. I am a teacher and I love to write and read. I also like to listen to good songs and review and write down the lyrics. I have three years of experience in writing lyrics. And I am posting this written song on Hinditracks.co.in website so that by reading the lyrics of this song you too can sing and make your heart happy.

Leave a Comment

Affiliate Disclosure – Some links on this site are Amazon associate links. As an Amazon Associate https://hinditracks.co.in may earn from qualifying purchases.Note – Amazon, Amazon Prime, the Amazon Logo and Amazon Prime logo are trademarks of Amazon.com,Inc or its affiliates.