Best Love Sad Shayari in Hindi | 100+ सैड शायरी इन हिंदी

5/5 - (1 vote)

Friends, today we have presented before you with more than 100 Sad Shayari, for those who are fond of reading Shayari, we have made a complete collection of Sad Shayari Hindi.

 Love Sad Shayari

Often, Sad Shayari is needed by those people whose heart gets broken or they face failure in some important aspect, such people express their sorrow in front of others through Best Sad Shayari in Hindi and share it on Social Media, WhatsApp Status and Likes to write in books. We are going to present before you NEW and Unique Sad Shayari.

Sad Shayari in Hindi with Image

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर…!

Love Sad Shayari

शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है…!

Love Sad Shayari

मर जाता हु जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!

नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर…!

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!

Love Sad Shayari

इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे…!

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है…!

उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
haaye वही gallery की रौनक थी…!

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही…!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया…!

Love Sad Shayari

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो…!

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया…!

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है…!

मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता…!

अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता…!

उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है,
के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया…!

जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…!

तेरे जाने के बाद मर भी नही सकता हु,
और इस दर्द से उभर भी नही सकता हु…!

ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया,
मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया…!

मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना…!

कुछ भी जाए मगर ना जाए आरजू तेरी,
शाम ढलते ही चली आती है खुशबू तेरी…!

सारे खिड़की दरवाजे शम्मा भी बुझा लेता हु,
जब रोता हु तस्वीर तेरी सीने से लगा लेता हु…!

Heart Touching Sad Shayari

कोई दुआ ना रोशनी ना भूख प्यास लगे,
मैं अपना साया भी देखूं तो अब उदास लगे…!

हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है…!

वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं,
तुम पहले की तरह मुझे हसकर दिखाओ न…!

तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है…!

Short Sad Shayari In Hindi

कहती थी तुम मेरे चाँद हो मै तुम्हे हर रोज छत से देखती हु,
अब मै और मेरा चाँद एक दुशरे पर खूब हस्ते हैं…!

बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया…!

उसने तो मुझे खुश रहना ये कहकर छोड़ दिया,
बर्बाद तो मुझे उसकी यादो ने किया है…!

किसने कितने किये हैं गुनाह देखता है,
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है…!

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से…!

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में…!

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै,
इश्क़ वालों,
किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै…!

तुमसे बिछड़ने का डर रहता था मुझे
बिछड़ गया हो तो अब डर खत्म हो गया

ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न,
देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा…!

जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है…!

Emotional Sad Shayari Hindi

जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर बिछड़ना मज़बूरी थी…!

मै अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते करते,
तो ये याद रखना याद बोहोत आएगी मेरी…!

बोहोत संगदिल हो तुम, मेरे बाद तुम्हे मेरे जैसा मिल भी गया तो क्या,
तुम एक रोज उसे भी छोड़ दोगे किसी तीसरे के लिए…!

Two Line Sad Shayari in Hindi


इस से ज्यादा मै तुम्हे और क्या कह सकता हु,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी…!

लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी…!

यु न खिल खिल के हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी…!

वफ़ा की बात किया करते थे जो रात दिन हमसे,
खफा हुए तो मानाने भी नहीं आये हैं…!

तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके…!


मैं उसे याद करता हु तो उसे खबर हो जाती है,
वो बेचैन हो जाती है दरबदर हो जाती है…!

रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है…!

Sad Shayari For Love in Hindi

तुम्हारे शहर में कुछ लोग मुझे जानते है,
आज कल उनसे भी मिलने के बहाने ढूंढता हूं,

मुझे मालूम है तुम उस जगह से जा चुके हो,
मगर मैं फिर भी वही पल पुराने ढूंढता हूं…!

एक तुम ही तो थे जो मुझे समनझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी समंझदार हो गए…!

Hi! I am Sonali. I am a teacher and I love to write and read. I also like to listen to good songs and review and write down the lyrics. I have three years of experience in writing lyrics. And I am posting this written song on Hinditracks.co.in website so that by reading the lyrics of this song you too can sing and make your heart happy.

Leave a Comment

Exit mobile version