सेवानिवृत्ति किसी भी व्यक्ति के जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है जो कई मायनों में खास हो सकती है। यह वह समय होता है जब लोग अपने करियर से रिटायर हो जाते हैं और अपने जीवन के अगले चरण में प्रवेश करते हैं। यह एक ऐसा समय हो सकता है जब लोग अपने जीवन में आराम करने, नए शौक और रुचियों का पता लगाने, या अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताने के लिए समय निकाल सकते हैं। साथ ही आप अपने रिश्तेदार को भी खास अंदाज में रिटायरमेंट की बधाई दे सकते हैं।
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए,
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा,
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए…
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई,
हो रही आज आपकी विदाई,
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना,
पूरी हो जीवन की हर मनोकामना…
थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े,
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े,
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा,
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े…
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप,
कुछ ऐसे छोड़ जाना,
कि हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना…
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…
Short Retirement Wishes
आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन नहीं है कहीं,
आपको हम विदा आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न नहीं है कहीं…
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ,
है आगे दुनिया बड़ी,
जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात…
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है,
दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको रिटायरमेंट की पार्टी लेकिन,
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है…
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।।
लोग आते हैं जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…
Retirement wishes in Hindi
श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||
पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,
हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर ,
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,
हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर।
इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।
सेवानिवृत्ति शायरी
विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।।
Happy Retirement
आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।
HAPPY RETIREMENT
Retirement Shayari in Hindi
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
”मिली– जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”
अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
मैं सिर्फ अपनी कंपनी से रिटायरमेंट नहीं हुआ हूं बल्कि मैं अपनी चिंताओं,
अलार्म घड़ी और प्रेस से भी रिटायरमेंट हुआ हूं .
चमन से रुख़्सत–ए–गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”
“रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।
मिलते–झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा||
”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”
” पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर, हाथ मंझधार में लो चले छोड़कर , है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन, हमारे सबके फेवरिट बॉस, लो चले हमें छोड़कर। ”
यह भी पढ़े।
vidai shayari
“आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।
उदास क्या होना बदहवास क्या होना फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना
कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़ अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
रिटायरमेंट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस समय में,
आप कोई भी चिंता किए बिना कुछ भी कर सकता हैं .
”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”
रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है
“कई लोगों के लिए रिटायरमेंट, उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।
“ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।
कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे||
“एक रिटायर्ड पति, हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।
“काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।
मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है। जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।